
Our Vision
ट्रस्ट का ध्येय है जन-जन के हृदय में सेवा, सिमरन, सहयोग, परोपकार, अपनत्व, प्रेम, आस्था, श्रद्धा, स्नेह आदि मानवीय भावों को जागृत करके विभिन्न सेवा प्रकल्पों के माध्यम से जनकल्याण की महाज्योति प्रज्जवलित करना।

Our Mission
समाज का हर वर्ग मातृशक्ति और नारी शक्ति को सम्मान दे। हर बच्चा माँ की ममता और पिता के प्यार की छाँव में आत्मविश्वास के साथ विकास के पथ पर आगे बढे़। सम्पूर्ण विश्व शांति, सौहार्द, भातृभाव, सहयोग और अहिंसा की उत्कृष्ट मानवीय भवधारा में, देवत्व की ऊंचाईयों को छुएं।